भिण्ड, 21 जून। बिजली की अघोषित कटौती से कस्बे में पैदा हुआ जल संकट, पानी के लिए परेशान लोग पहुंचे नगर परिषद कार्यालय, अघोषित बिजली कटौती के कारण लोगों की दिनचर्या अस्तव्यसत बीते समय से बिजली विभाग की मनमानी कटौती से बुरी तरह त्रस्त हो चुके लोग बिजली विभाग कार्यालय में शिकायत लेकर जाने से भी कतराते हैं।
लोगों की मानें तो बिजली विभाग के अधिकारियों का अभद्रतापूर्ण व्यवहार लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। मप्र सरकार के मुखिया दिन रात आमजन की भलाई के लिए नित नए सुझाव व कार्यक्रम लेकर आ रहे हैं, लाडली बहना योजना के जरिए महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए भेज रहे हैं, वहीं बिजली पानी की समुचित व्यवस्था के लिए जिला कलेक्टर बार-बार मीटिंग में अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं, वहीं इतना सब होने के बावजूद भी मेहगांव डिवीजन में बिजली विभाग के अधिकारियों की हिटलरशाही बरकार जारी है, आए दिन अघोषित बिजली कटौती और शिकायत करने वालों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करना बिजली विभाग के अधिकारियों के लिए आम बात है। बीते रोज से कस्वे सहित ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती से हा-हाकार मचा हुआ है, लेकिन विभाग के अधिकारी अपनी मस्ती के साथ मजे ले रहे हैं, उप जेल में बंदियों को बिजली पानी की किल्लत से बीते दो दिनों से जूझना पड़ रहा है, साथ ही नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी भी नगर में बिजली कटौती से उपजे जल संकट से जूझ रहे हैं, कस्वे से लोग परिषद कार्यालय में हंगामा खड़ा कर रहे हैं। उधर बिजली विभाग के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं, ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना नगर परिषद के अधिकारियों-कर्मचारियों को झेलना पड़ रहा है, बीते रोज कस्वे के लोगों द्वारा बिजली विभाग कार्यालय में पहुंचकर हंगामा किया, एक घण्टे से अधिक समय तक लोग बिजली विभाग के अंदर खड़े रहे। मगर नतीजा वही ढाक के तीन पात।
इनका कहना है-
नगर में पानी की बिकराल समस्या से जूझ रहे लोग आक्रोशित होकर कार्यालय पर पानी के लिए शिकायत करने आए, मगर बिजली कटौती के कारण पंप नहीं चल सके, जैसे-तैसे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया, नगर में पानी की बिकराल समस्या है, बिजली मिलने पर पानी की समस्या से निजात संभव है।
मनोज शर्मा, सीएमओ नगर परिषद मेहगांव
बिजली कटौती से उप जेल सहित नगर में पानी की समस्या के समाधान के लिए हम निरंतर बिजली विभाग के अधिकारियों से सतत संपर्क कर रहे हैं। यथा शीघ्र पानी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
बरुण अवस्थी, एसडीएम मेहगांव
बिजली विभाग के अधिकारियों का आमजन के साथ संतोष जनक कार्य व्यवहार न होना और अघोषित बिजली कटौती से पानी की किल्लत से लोग आक्रोशित है, समस्या का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो आगामी दिनों में जबरदस्त जनआंदोलन होगा। जिसके लिए बिजली विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
रामहरी शर्मा एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता, प्रभारी जिला श्योपुर संगठन