भिण्ड, 21 जून। कांग्रेस युवा नेता प्रमोद चौधरी ने मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में शोक संतृप्त परिवारों के बीच पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ग्राम बरहद में सुरेश सैंथिया, ग्राम सरसेड़ में रामोतार शुक्ला की माताजी, ग्राम पतलोखरी में सुदामालाल भारद्वाज की धर्मपत्नी, ग्राम गितौर में सुरेन्द्र जाटव के भाई के निधन पर सभी घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही परिजनों को सांत्वना देते हुए मृत आत्माओं को श्रृद्धांजलि अर्पित की। प्रमोद चौधरी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित उनके इष्ट मित्र भी शोक संतृप्त परिवारों के बीच उपस्थित रहे।