दुर्घटनाओं में वृद्ध महिला व युवक की मौत, एक घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 19 जून। जिले के मौ एवं देहात थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक वृद्ध महिला एवं युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मौ थाना पुलिस को फरियादी हरनारायण पुत्र शंकर रजक उम्र 45 साल निवासी ग्राम रतवा ने बताया कि रविवार की सुबह उसकी मां कैलाशी पत्नी शंकर रजक उम्र 80 साल ग्राम सहरौली की तरफ पैदल जा रही थी, तभी रतवा रोड पर बोर्ड के सामने मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.टी.4758 के चालक रमेश शाक्य ने तेजी व लापरवाही से बाईक चलाते उन्हें टक्कर मार दी, जिससे मेरी मां की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बाईक चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर देहात थाना पुलिस को फरियादी प्रमोद पुत्र बलवान जाटव ने बताया कि गत तीन मई को उसका भाई पैदल कहीं जा रहा था, तभी बाईपास रोड पर चौहान बांस-बल्ली के सामने अज्ञात वाहन क्र. एम.पी.30 एच.डब्ल्यू. 5551 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गत दिवस फरियादी के भाई ने अपना दम तोड़ दिया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304ए भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसी थाना क्षेत्र में हुई एक अन्य दुर्घटना के फरियादी जितेन्द्र पुत्र विश्वास सविता उम्र 26 साल निवासी अशोक नगर भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत शनिवार को वह हनुमान मन्दिर के सामने बंबा के किनारे बीटीआई रोड भिण्ड से कहीं जा रहा था तभी अज्ञात वाहन क्र. एम.पी.30 एच.जी.8721 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे उचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।