भिण्ड, 17 जून। गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम अकलौनी में आयोजित फलदान समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कार्यक्रम में भगदड़ मच गई और हर्ष का माहौल हर्ष फायर की वजह से मातम में बदल गया।
जानकारी के मुताबिक अकलौनी गांव में जगदीश शर्मा के घर उनके नाती का फलदान समारोह आयोजित किया जा रहा था। फलदान की रस्म की जा रही थी, इसी दरम्यान पण्डाल में मौजूद लोगों में से कुछ ने हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग के दौरान फलदान समारोह में मौजूद रामशरण नामक व्यक्ति को गोली लगी। इसके बाद एक गोली वहां मौजूद 14 वर्षीय बालक हर्ष को जा लगी। दोनों के घायल होते ही समारोह में भगदड़ मच गई। स्थानीय निवासियों एवं परिजनों द्वारा दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने रामशरण को मृत घोषित कर दिया और बालक हर्ष की हालत गंभीर देख उसे ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद गोरमी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।