भिण्ड, 14 जून। शहर के मध्य अग्रसेन चौराहे के पास गत रात पुलिस वाहन बिजली के खम्बे से टकरा गया, जिससे उसमें सवार दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब साढ़े तीन बजे दो पुलिसकर्मी राजकुमार गौतम एवं अजय पुलिस वाहन में सवार होकर जा रहे थे। जब उनका वाहन शहर के अग्रसेन चौराहा स्थित व्यापार मण्डल धर्मशाला के पास पहुंचा तो एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में पुलिस वाहन अनियंत्रित हो गया और सडक़ किनारे खड़े बिजली के खम्बे से टकरा गया, जिससे उसमें सवार दोनों पुलिसकर्मी चालक रामकुमार गौतम एवं अजय घायल हो गए। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां राजकुमार गौतम की हालत गंभीर देख उसे ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया। दोनों घायल पुलिसकर्मी मेहगांव पुलिस थाने में पदस्थ बताए गए हैं।