हाईटेंशन लाईन के नीचे मिला अज्ञात युवक का शव, मर्ग कायम

भिण्ड, 14 जून। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम धीरसिंह का पुरा में एक खेत में हाईटेंशन लाईन के पोल के नीचे अज्ञात युवक का शव मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम धीरसिंह का पुरा के कोटवार रविकुमार मौर्य ने मंगलवार की सुबह गोरमी थाना पुलिस को सूचना दी कि गांव के मंगल सिंह के खाली खेत में हाईटेंशन लाईल के पोल के नीचे अज्ञात युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर उसकी शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं।