अवैध शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 14 जून। जिले के देहात, मेहगांव एवं अमायन थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 5200 रुपए कीमती अवैध शराब सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि में देहात थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि धरई रोड मुडिय़ाखेड़ा चौराहे के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी की दबोच लिया और उसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1800 रुपए की बरामद की है। इसी प्रकार मेहगांव थाना पुलिनस ने ग्राम सेंथरी में तोमर मोहल्ला से आरोपी किशनपाल पुत्र रविन्द्र सिंह भदौरिया उम्र 32 साल निवासी सैंथरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1800 रुपए की बरामद की है। उधर अमायन थाना पुलिस ने अड़ोखर मोड़ कस्बा अमायन से आरोपी अकबर पुत्र सुलेमान खां उम्र 42 साल निवासी वार्ड क्र.छह मोहल्ला सदर बाजार मौ को गिरफ्तार का उसके कब्जे से 16 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1600 रुपए की बरामद की है।