जिला शिक्षा अधिकारी स्कूली वाहनों के दस्तावेज पूर्ण कराएं : कलेक्टर

भिण्ड, 14 जून। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली वाहनों के दस्तावेज पूर्ण करने के लिए संचालकों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि भिण्ड जिलें में स्कूलों में उपयोग किए जाने वाले स्कूल वाहन बस, मिनी बस, मैजिक सामान्य वाहन पाए जाते हैं, उन वाहनों में से कई वाहनों के दस्तावेज पूर्ण नहीं पाए जाते हैं, स्कूल संचालक बिना दस्तावेज के वाहनों का उपयोग कर बच्चों को लाने-ले-जाने के लिए करते हैं, परिवहन विभाग द्वारा वाहनों पर बार-बार कार्रवाई की जाती है, परंतु वाहनों में बच्चों की उपस्थिति में बड़ी समस्या उत्पन्न होती है, स्कूली बच्चों को कई बार काफी आसुविधा का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए भिण्ड जिले के समस्त स्कूल संचालकों को निर्देशित करें कि स्कूल खुलने से पूर्व वे अपने वाहनों के समस्त दस्तावेज पूर्ण करने के उपरांत ही स्कूल वाहनों में बच्चों का आवागमन प्रारंभ करें तथा कार्रवाई से कलेक्टर को अवगत कराएं।