भिण्ड, 14 जून। महिला थाना पुलिस ने शास्त्री नगर निवासी एक विवाहिता की रिपोर्ट पर से उसके पति सहित छह ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा एवं दहेज एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार संगीता पत्नी सुनीत सिकरवार उम्र 38 साल निवासी पंडित कालोनी शास्त्री नगर भिण्ड थाना देहात ने महिला थाना पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन सुनीत, रणधीर, कुसुम, सुधीर, मीता एवं सीमा निवासीगण 245, गोकुल विहार कॉलोनी, आदित्यपुरम, महाराजपुरा ग्वालियर विगत एक साल से भी अधिक समय से दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करते हुए जान से मारने की धमकी देते आ रहे हैं। प्रताडऩा के चलते वह शास्त्री नगर भिण्ड में आकर रहने लगी है। महिला थाना पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के खिलाफ धारा 498ए, 294, 506, 34 भादंवि एवं 3/4 दहेज एक्ट के तहत अपराध क्र.16/23 दर्ज कर प्रकरण की विवेचना आरंभ कर दी है।