प्रधानमंत्री मोदी के नौ वर्ष की उपलब्धियों को बताने मेहगांव में विशाल आमसभा 16 को

आमसभा में केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश स्तरीय नेता होंगे शामिल, भाजपा ने की तैयारियां प्रारंभ
21 जून को योग दिवस पर राज्यसभा सांसद गीता शाक्य होंगी शामिल

भिण्ड, 11 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र की भाजपा सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियां के साथ देशभर में चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत 18 जून को विधानसभा क्षेत्र मेहगांव में एक विशाल आमसभा आयोजित की जाएगी। यह सभा भिण्ड और दतिया संसदीय क्षेत्र को दृष्टिकोण रखते हुए आयोजित की गई है, जिसमें दोनों जिले के लोग मेहगांव पहुंचकर सभा में शामिल होंगे। सभा में केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश सरकार व संगठन की महत्वपूर्ण राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में महा जनसंपर्क अभियान के तहत 16 जून को पत्रकार वार्ता दो बजे आयोजित की जाएगी। इसी दिन शाम छह बजे विकास तीर्थ के आयोजनों के लिए भिण्ड रेलवे स्टेशन को अमृत योजना के तहत शामिल किया गया है, यह समय अनेक विकास कार्य किए गए वहीं 552 एनएच रोड रोड, गौरी सरोवर पर स्थित पुल निर्माण एवं ओवर ब्रिज स्टेशन का विद्युतीकरण मेमू ट्रेन तथा आदि विकास कार्यों का सामूहिक अवलोकन सांसद विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया जाएगा।
विशाल आमसभा में दोनों जिले के कार्यकर्ता एवं जनता शामिल होगी, जिसमें भिण्ड, अटेर, गोहद, मेहगांव, लहर विधानसभा, दतिया जिले के दतिया नगर, भाण्डेर, सेवड़ा विधानसभा के कार्यकर्ताआम सभा स्थल मेहगांव पहुंचेंगे, पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में महा जनसंपर्क अभियान, होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रभावी बनाने के लिए जिम्मेदारियां दी गई। 21 जून को योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें उप्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष राज्यसभा सांसद गीता शाक्य योग कर्ताओं के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगी। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद संध्या राय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. रमेश दुबे, जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री धर्मसिंह भार्गव, जिलामंत्री डॉ. तरुण शर्मा, उपेन्द्र राजौरिया, जिला कार्यालय सह प्रभारी रोहित शाक्य उपस्थित थे।