भाजपा जिलाध्यक्ष ने गैस सिलेण्डर हादसे मेें मृतकों के प्रति किया शोक व्यक्त

भिण्ड, 11 जून। मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के गोरमी मण्डल के ग्राम दलेकापुरा में हुए दर्दनाक हादसे पर भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया ने मृतक परिवारजनों के बीच पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रृद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा जिला अध्यक्ष नरवरिया ने ढांढस बनाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सब आपके साथ खड़े हैं, घटना क्षेत्र के लिए नहीं हम सबके लिए दुखद है। उन्होंने परिवारजनों को हिम्मत रखने की बात कही एवं शासन से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, अर्पित मुदगल स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।