विवेकानंद केन्द्र का विभाग स्तरीय स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

ओमकार मंत्रों से गूंजा शिविर

भिण्ड, 27 मई। विवेकानंद केन्द्र कन्या कुमारी का विभाग स्तरीय स्थानीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर स्थानीय गायत्री कॉलेज भिण्ड में संचालित हो रहा है। शनिवार को शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी अमित दुवे, अंशुल त्रिपाठी, कृष्णकांता तोमर के अलावा संगठन की प्रांत संगठक रचना दीदी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ ओमकार मंत्र एवं भारत माता तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर अमित दुवे ने कहा कि संगठन के शिविर हमें समय पालन, अनुशासन के अलावा जीवन जीने की शैली सिखाते हैं तथा शिविर में सीखी गई बातें हमें अपने जीवन में अवश्य अपनानी चाहिए। शिविर के अगले सत्र में प्रांत संगठक रचना दीदी ने शिविरार्थियों को संगठन गढ़े चलो की धारणा पर अपने विचार रखे। वही खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने शिविर में सहभागिता कर रहे भैया बहिनों को नियुद्ध का अभ्यास कराया तथा आत्मरक्षा के महत्वपूर्ण गुर सिखाए। शिविर प्रमुख श्रवण पाठक ने बताया कि शिविर 31 मई तक संचालित रहेगा, जिसके अलग-अलग सत्रों में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे।