आंधी एवं पानी से ठप बिजली बहाल करने के लिए खुद प्रबंधक ने सम्हाला मोर्चा

भिण्ड, 27 मई। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में शनिवार की सुबह तेज आंधी और रिमझिम बारिश में पेड़ टूट जाने से बिजली सप्लाई ठप हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल बिजली विभाग प्रबंधक हरीश मेहता ने अपनी टीम के साथ खुद टूटे हुए तारों की मरम्मत कराने हेतु मोर्चा सम्हाला। उन्होंने कहा कि उद्योग क्षेत्र एवं नगर में हमारा निरंतर प्रयास है कि बिजली 24 घण्टे उपलब्ध कराई जाए, लेकिन उपभोक्ताओं से भी अनुरोध है कि बिजली का बिल समय पर जमा करें, नहीं तो आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा और चोरी का प्रकरण भी दर्ज होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मालनपुर नगर में उद्योग क्षेत्र को मिलाकर लगभग 3800 बिजली कनेक्शन हैं और 250 के लगभग लघु इकाईयों के कनेक्शन हैं, लगभग 60 कनेक्शन बड़ी इकाईयों के भी है, मगर इनमें लगभग 20 से 25 प्रतिशत ही उपभोक्ता बिजली के बिल पूर्ण रूप से जमा करते हैं एवं मालनपुर बिजली विभाग में कर्मचारियों की भी कमी है, जिससे भी क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी रहती है। आज सुबह तेज आंधी पानी से 33 केव्ही, 11 केव्ही एवं तारों के ऊपर पेड़ गिर जाने से लाईन फोल्ट हो गई, जिससे टेवा एवं नोवा कंपनी की लाइन प्रभावित हुई, बिजली के तार टूट जाने से सुबह से बिजली विभाग समूचा अमला बिजली को सुधारने में लगा रहा, तब जाकर शाम तीन बजे बिजली बहाल हो पाई।
मालनपुर नगर में चर्चा है कि विद्युत विभाग द्वारा प्रतिवर्ष जर्जर तारों की मरम्मत की जाती है और तारों को बदला जाता है, जरा सी आंधी में ही यह जर्जर तार अक्सर क्यों टूट जाते हैं, जिनके चलते घण्टों नागरिकों को भीषण गर्मी में बिजली ना आने से परेशानी का सामना करना पड़ता है।