विद्युत बाधित न हो इस हेतु सुदृढ़ व्यवस्था करें : कलेक्टर

शहर की विद्युत व्यवस्था के संबंध में एमपीईबी के अधिकारियों की बैठक ली

भिण्ड, 18 मई। शहर की विद्युत व्यवस्था के संबंध में एमपीईबी के अधिकारियों की बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कलेक्टर कार्यालय में ली।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने एमपीईबी अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि विद्युत बाधित होने की शिकायत मिलने पर तत्काल ठीक करने की व्यवस्था की जाए। विभिन्न स्थानों पर आए दिन विद्युत केबल टूटने, जलने, जंंफर टूटने, डीओ टूटने एवं अन्य प्रकार की कमियों के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है एवं काफी समय तक सुधार कार्य नहीं होता है, जिससे आमजन को अत्यंत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विद्युत बाधित न हो इस हेतु सुदृढ़ आवश्यक व्यवस्था करें साथ ही सुनिश्चित करें कि विद्युत आपूर्ति शीघ्र-अतिशीघ्र बहाल की जाए।