स्विमिंग पूल में नहाने गए बालक की डूबने से मौत

भिण्ड, 15 मई। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत बंधा-बरथरा रोड गोहद स्थित प्राइवेट स्विमिंग पूल में नहाने गए युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार माजिद पुत्र कौशिक अली उम्र 19 वर्ष निवासी इंदरगढ़, हाल निवासी नूरगंज वार्ड क्र.पांच गोहद नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से अचेत हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतक अपने फूफा अमीद खान के यहां शादी में सम्मलित होने आया था। आज बारात ग्वालियर के लिए रवाना होनी थी, उससे दो घण्टे पहले मजीद की मौत से घर की खुशियां मातम में बदल गईं।