व्यक्तित्व के निखार हेतु योग्य साधना आवश्यक

मप्र जन अभियान परिषद के तत्वावधान में एकात्म अभियान के तहत गांव-गांव में योग एवं ध्यान शिविर प्रारंभ

भिण्ड, 13 मई। मप्र जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन) विकास खण्ड मेहगांव के समन्वयक जयप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में एकात्म अभियान अंतर्गत गोरमी सेक्टर के ग्रामों में योग एवं ध्यान का प्रशिक्षण रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्था के अभ्यासी रामलखन शर्मा, अमन सिंह चौहान ने दिया गया।
जन अभियान परिषद के विकास खण्ड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि गोरमी सेक्टर के ग्राम कल्याणपुरा, सिकरौदा, राऊपुरा में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं नवांकुर संस्था के सहयोग से प्रारंभ किया गया। मेहगांव विकास खण्ड के पांच सेक्टरों में इन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीणों को हर दिन ध्यान का प्रशिक्षण देते हुए हार्टफुलनेस संस्था के अभ्यासी ने ग्रामीणों को बताया यदि हमें शरीर को स्वस्थ रखना है, तो आवश्यक है कि हम पुराने संस्कारों के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी सक्रिय रहें, इसलिए हमें योग ध्यान को अपनाना है, प्रतिदिन नियमित अपने घर परिवार में सदस्यों के साथ 10 से 15 मिनट योग एवं ध्यान का अभ्यास करें। इससे कई बीमारियों से मुक्ति भी मिलेगी और मन को शांति मिलने के साथ-साथ आप जीवन में आने वाली कई परेशानियों से बच जाएंगे।
शिविर में जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा द्वारा मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्था के अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह नरवरिया, मेंटर्स जितेन्द्र कौरव, कल्याणपुरा सरपंच श्रीप्रकाश, राऊपुरा सरपंच शिवराज आदि उपस्थित रहे। इन शिविरों में ग्रामीणों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में समस्त ग्रामीणजनों द्वारा नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण हेतु संकल्प लिया गया।