भिण्ड, 05 सितम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने एनआईसी कक्ष में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान में जिले के प्रतिभाशाली शिक्षक मोहम्मद शकील माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाईस्कूल रछेड़ी जिला भिण्ड को एनआईसी भिण्ड के कक्ष में शिक्षक दिवस के अवसर पर शॉल, श्रीफल एवं 25 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। साथ ही अन्य शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक शिक्षा आरके उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे।







