आधुनिक एवं सर्व सुविधायुक्त नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र सिंघवारी का किया शुभारंभ
भिण्ड, 10 मई। आयुक्त ग्वालियर-चंबल संभाग दीपक सिंह द्वारा एडॉप्ट आंगनबाड़ी अभियान अंतर्गत टेवा कंपनी द्वारा सीएसआर एक्टिविटी अंतर्गत आधुनिक एवं सर्व सुविधायुक्त नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र सिंघवारी, मालनपुर का फीता काटकर एवं कन्या पूजन कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी मनीष खत्री, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार सहित टेवा कंपनी स्टाफ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आयुक्त दीपक सिंह ने आधुनिक एवं सर्व सुविधायुक्त नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर कहा कि सामान्य तौर पर ऐसा माना जाता है कि ये जो बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां या मिल होती हैं वो सिर्फ लाभ कमाने के लिए रहती हैं। लेकिन टेवा कंपनी ने ये आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाकर ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है कि इनकी जो जिम्मेदारी है समाज के प्रति और उसके प्रति ये कितने सजग हैं ये नवनिर्मित आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र उसका बहुत बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर शासन की अनेकों योजनाएं चलती हैं जिनका क्रियान्वयन शासकीय अधिकारी और कर्मचारी करते हैं। पर जब जनता का सहयोग मिलता है। इस तरह की इंडस्ट्रीज, गु्रप्स हैं उनका सहयोग मिलता है, जब सभी जनप्रतिनिधि मिलकर काम करते हैं तो उस काम की जो क्वालिटी है तो जनता को उसकी सेवा या लाभ मिलना चाहिए वो कई गुना बढ़ता है। तो टेवा कंपनी ने ये आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाकर दिया है। इस आदर्श आंगनबाड़ी का वास्तविक लाभ बच्चों को मिले। आयुक्त ग्वालियर-चंबल संभाग दीपक सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र में पौधरोपण भी किया।