आयुक्त ग्वालियर-चंबल संभाग ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान-2 अंतर्गत गुरीखा में आयोजित शिविर का किया शुभारंभ
भिण्ड, 10 मई। आयुक्त ग्वालियर-चंबल संभाग दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान-2 अंतर्गत चिन्हित हितग्राही मूलक 67 योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान करने के उद्देश्य से विकास खण्ड गोहद के ग्राम पंचायत गुरीखा में आयोजित शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित अमले से पंचायत स्तर पर लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उपस्थित आमजनों से चर्चा कर समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और शिविर अंतर्गत निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया। जनसेवा अभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत आयोजित षिविर में उपस्थितजनों के समक्ष बी-वन का वाचन भी किया गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी मनीष खत्री, एसडीएम गोहद शुभम शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने आमजनों से संवाद कर कहा कि शासन की अलग-अलग योजनाओं के हितग्राही किसी कारण से छूटे हुए थे या लाभ नहीं मिल रहा था उनको जन सेवा अभियान के प्रथम चरण में लाभ देने की कार्रवाई की गई थी। उसके बाद फिर विकास यात्राओं का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों ने गांव-गांव जाकर विकास और निर्माण कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान भी लोगों के आवेदन पत्र लिए गए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान सीएम हेल्पलाइन में दर्ज आवेदन कलेक्टर कार्यालय जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन आरसीएमएस में प्राप्त आवेदन लगते हैं या अन्य संबंधित कार्यालय में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर ये जन सेवा अभियान का द्वितीय चरण पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। 10 से 31 मई तक सभी विभागों की टीम सभी ग्राम पंचायतों में, हर नगर पालिका, नगर परिषद के वार्डों में पहुंचेगी और जितने लंबित आवेदन पत्र हैं उनका निराकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नए आवेदन पत्र देना चाहता है तो वो नए आवेदन पत्र लेकर और उसका भी एक अभियान चलाकर एक महीने की अवधि में निराकरण करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारी और कर्मचारियों से कहा कि इस अभियान को बहुत गंभीरता से लेना है। जो भी लंबित आवेदन पत्र हैं उसका वास्तविक संतुष्टिपूर्ण निराकरण हो। उन्होंने कहा कि नामांतरण, बंटवारा, खाता प्रथक होना, बिजली कनेक्शन, किसी को सहायता राशि नहीं मिली है, इस तरह के आवेदन हैं उसका बहुत ही तत्परता से निराकरण करना है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि गुरीखा गांव में लंबित प्रकरण बहुत कम हैं, इसका मतलब यह है कि यहां की प्रशासनिक टीम अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि लंबित जितनी भी शिकायतें हैं उनका इस अभियान में संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें तभी इस अभियान की सार्थकता होगी।