मालनपुर फायर स्टेशन में अग्नि शमन सप्ताह का हुआ समापन

भिण्ड, 20 अप्रैल। फायर पुलिस स्टेशन मालनपुर में 14 अप्रैल से मनाए जा रहे अग्नि शमन सप्ताह का समापन समारोह पूर्वक किया गया। अग्निशमन सप्ताह शहीदों को याद कर मनाया जाता है, मुंबई में सन 1944 पानी के जहाज में लगी आग को बुझाने मैं फायर पुलिस के 66 जवान शहीद हुए थे, उसी उपलक्ष्य में अग्निशमन सप्ताह मनाया जाता है।
अग्निशमन सप्ताह समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूर्या रोशनी एचआर हेड मुकुल चतुर्वेदी ने कहा कि मालनपुर उद्योग क्षेत्र का सौभाग्य है कि यहां पर पुलिस फायर स्टेशन बना हुआ है, जिससे उद्योग क्षेत्र में बहुत राहत है। तत्काल सूचना पर फायर की गाड़ियां तुरंत पहुंचती है। इसी क्रम में फायर स्टेशन उपनिरीक्षक जगदीश पोसवाल ने कई मुख्य जानकारियां दीं, उन्होंने बताया कि अगर हम किसी ऐसी जगह पर जा रहे हैं, जिस जगह निकलने के लिए एक ही दरवाजा है तो ज्ञात रहे कि अगर कोई दुर्घटना होती है तो हम किस जगह से निकलेंगे। उदाहरण के तौर पर जैसे हम मॉल में कोई सामान खरीदने गए सबसे पहले हमको यह देखना है कि निकलने का दूसरा दरवाजा कहां से है, अगर कोई दुर्घटना होती है तो उस स्थिति में जिससे हम उस दरवाजे से निकल सकें।
बता दें कि फायर पुलिस द्वारा 14 अप्रैल से कई कंपनियों में फायर की जानकारी एवं आग बुझाने की जानकारी दी। जैसे कि केन्द्रीय विद्यालय क्र.चार एयरफोर्स स्टेशन, गोदरेज कंपनी मालनपुर, ड्यूलक्स पेंट, एमजीआई रबड़, शिवाजी पब्लिक स्कूल आदि। इस कार्यक्रम के समापन पर सभी का आभार स्टेशन प्रभारी सतीश चतुर्वेदी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश किरार, आधा दर्जन कंपनी के एचआर मैनेजर मौजूद रहे।