शिवाजी पब्लिक स्कूल में कराया सुंदरकाण्ड पाठ

भिण्ड, 18 अप्रैल। मालनपुर के समीप संचालित शिवाजी पब्लिक स्कूल संचालक वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू हमेशा ही कुछ न कुछ अनौखा कर सुर्खियों में रहते हैं। मंगलवार को उन्होंने विद्यालय परिसर में सुंदरकाण्ड का पाठ कराया, जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों के साथ उनके पालकों ने भी हिस्सा लिया। सुंदरकाण्ड एवं पूजा अर्चना के बाद विद्यालय परिसर में भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के साथ उनके पालकों ने भी प्रसादी ग्रहण की।

विद्यालय संचालक परिहार ने बताया कि सभी बच्चों की परीक्षाएं हो चुकी हैं, इस अवसर पर मंगलवार को विद्यालय में सुंदरकाण्ड का पाठ एवं पूजा अर्चना के साथ भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें हमने सभी बच्चों और पालकों को बुलाया और उन्हें प्रसादी ग्रहण कराई। उसके बाद विद्यालय की छुट्टियां कर दी गई हैं। स्कूल संचालक ने बच्चों के साथ आए पलकों को बताया कि छुट्टियों के दिनों में बच्चों की घर पर ही पढ़ाई का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी बच्चे भीषण गर्मी में ज्यादा ना घूमें, नहीं तो बीमार पड़ सकते हो, आप अपने घर में ही रहकर खेलकूद के साथ पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान दें, ताकि आगे की तैयारी कर सकें। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।