वार्ड 33 एवं 34 में पार्षद ने पहली बार लगाया चिकित्सा शिविर

शिविर में 80 मरीजों का हुआ नि:शुल्क परीक्षण और बांटी दवाई

भिण्ड, 16 अप्रैल। स्व. श्रीमती शांतिदेवी एवं स्व. मूलचंद जैन की स्मृाति में जैन मिलन सेंट्रल भिण्ड की ओर से रविवार को वार्ड क्र.33 एवं 34 देव नगर कॉलोनी जिला पंचायत गली मनोज जैन पार्षद के निवास पर पहली बार में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 80 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयां बांटी गईं।
पार्षद मनोज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड क्र.33 एवं 34 में पहली बार नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन उनके निज निवास पर किया गया। जिसमें डॉ. रोहित प्रताप सिंह तोमर एमबीबीएस, एमडी मेडिसिन, जर्नल फिजिशयन (बुखार, डेंगू, मलेरिया, थायरिया, टायफाइड), हृदय एवं ब्लड प्रेशर रोग (अचानक घबराहट, छाती में दर्द, बार-बार चक्कर आना), मधुमेह रोग (बार-बार पेशाब आना, अधिक भूख लगना), दिमागी बुखार, सिरदर्द, पैरालिसिस, सांस व दमा रोग, पेट एवं गुर्दा रोग के मरीजों को देखा और उनका उपचार के लिए दवाई दी। वहीं डॉ. विवेक कनकने एमएस, एमसीएच जापान से प्रशिक्षित ब्रेन एवं स्पारइन सर्जन, एसोसिएट प्रोफेसर जीआर मेडिकल कॉलेज ग्वालियर द्वारा शिविर में सिरदर्द, माइग्रेन, चक्कर आना, कमर दर्द, सर्टिका, सर्वाइकल, गर्दन, कंधे एवं बांह में दर्द, झनझनाहट, लकवा, पैरालिसिस, ब्रेन हेमरेज, नींद में परेशानी, नशों में दर्द, डिस्क प्रॉब्लम, रीढ़ की हड्डी आदि सभी प्रकार के रोगों से पीडि़त आदि बीमारियों का शिविर में परीक्षण कर कुछ दवाएं नि:शुल्क वितरित कीं।

इस अवसर पर डॉ. आयुष जैन, सुनील जैन, स्नेहलता जैन, नीतेश जैन, मनोज जैन, वीरेन्द्र कौशल, विमल जैन, संजीव जैन, राजेश भारद्वाज, राजेश जैन, संतोष शर्मा, राज जैन, वैभव जैन बिट्टू, संजीव जैन पावई, विनोद जैन, रश्मी जैन, रामप्रकाश शुक्ला, रेखा जैन, कस्तूरी देवी, ऊषादेवी, प्रशांत सिंह, सुनील जैन, आनंद जैन, रूबी जैन, मोतीरानी जैन, राकेश जैन, प्रीती जैन, सुनील कुमार जैन, नेहा जैन, सरिता जैन आदि लोग उपस्थित थे।