सहकारित मंत्री ने व्यवस्थाओं हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में की चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के भिण्ड आगमन की तैयारी को लेकर-

भिण्ड, 16 अप्रैल। मप्र शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 21 अप्रैल को भिण्ड जिले के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आमामी 21 अप्रैल को भिण्ड जिले के विधानसभा क्षेत्र अटेर के मण्डल पीपरी ग्राम पंचायत गढूपुरा आएंगे। वे यहां लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारी की समीक्षा समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एडीएम जेपी सैयाम, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।