नवजीवन संस्कार सेवा समिति ने गरीब बच्चों को दी स्टेशनरी

पक्षियों को दाना-पानी के लिए सकोरे व पौधे भी भेंट किए

भिण्ड, 16 अप्रैल। नवजीवन संस्कार सेवा समिति द्वारा बायपास रोड किरतपुरा के सामने संचालित नि:शुल्क पुस्तकालय पर गरीब बच्चों को स्टेशनरी भेंट की गई एवं भिण्ड शहर के कई ग्रुप के सदस्यों को सम्मानित किया गया। साथ ही पक्षियों को दाना-पानी के लिए सकोरे व पौधे भेंट किए गए। इस अपसर मुख्य अतिथि के रूप में पायल एवं विशिष्ट अतिथि फूला किन्नर उपस्थित रहीं। वहीं जंतु विशेषज्ञ डॉ. श्वेता सक्सैना ने पक्षियों व जीव जंतुओं के संरक्षण के बारे में जानकारी दी।
पुस्तकालय के संरक्षक मुन्नालाल भारद्वाज ने बताया कि यह पुस्तकालय दो साल से चल रहा है और अभी तक सैकड़ों गरीब छात्रों को यहां से नि:शुल्क पुस्तकें, कॉपी ईश्यु की गई हैं। उन्होंने बताया कि भिण्ड शहर में पैसे की कमी के कारण के को भी छात्र किताबों से वंचित नहीं रहेगा। इस पुस्तकालय में कक्षा 11वीं से लेकर बीए, बीएससी, बीकॉम, कंपटीशन, पीएससी, नेट एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकें उपलब्ध हैं। अंत में आभार अरविन्द भदौरिया ने व्यक्त किया। इस मौके पर गजेन्द्र शर्मा, जेपी शर्मा, अक्षय, पिंकू शर्मा, आशीष पाराशर, अरविन्द, श्रीमती नितेश जैन, नम्रता जैन, नीलेश जैन, योग शिक्षक सोनाली जी, अरविन्द भदौरिया, अजय राजावत, भानु, शैलेश सक्सेना, पूजा, विशाल, प्रदीप, अखिलेन्द्र, माधव, राघव उपाध्याय, छोटू आदि मौजूद रहे।