भिण्ड, 10 अप्रैल। आयुष विभाग मप्र शासन भोपाल के आदेशानुसार जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह के नेतृत्व में सभी होम्योपैथिक डिस्पेंसरी पर ‘सर्वजन स्वास्थ्य होम्यो परिवार, वन हेल्थ वन फैमिली’ के अंतर्गत नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गठिया वात, मासिक धर्म में गड़बड़ी, लंबाई कम, वजन कम, वात रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, मधुमेह, त्वचा रोग, श्वांस रोग, ज्वार, कमजोरी, एनीमिया, एलर्जी आदि बीमारियों का सफल उपचार किया गया।
शिविर अंतर्गत उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया कि होम्योपैथिक मेडीसिन रोगों के प्रति रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करती है। वायरल रोग, मौसमी रोग, असाध्य रोग, बच्चे दानी की गठन, पथरी, मस्से, सफेद दाग, लबाई बढऩे, उदर रोग, वात रोग, एनीमिया, अस्थमा, हृदय रोग, त्वचा रोग, मधुमेह आदि बीमारियों में काम करती है। इसको बच्चे बूढ़े और सभी उम्र के लोग बड़ी सुगम और इसे आसानी से लें सकते हैं। यह पद्धति हानि रहित श्रेष्ठ चिकित्सा करने में सक्षम है।