समस्त विभाग सीएम हैल्पलाईन में लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक करें निराकरण : कलेक्टर
समय सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न
भिण्ड, 10 अप्रैल। समस्त विभाग सीएम हैल्पलाईन में लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण एवं 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण में फोकस करें। यह बात कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में कही। बैठक में अपर कलेक्टर जेपी सैयाम, सीईओ जिला पंचायत मनोज सरियाम, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी तथा कई अधिकारी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त विभाग सीएम हैल्पलाईन में लंबित शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण प्राथमिकता से करें, साथ ही सभी विभाग शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण एवं 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण में फोकस करें, ताकि जिले की ग्रेडिंग में कमी न आए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाए, बिना कार्रवाई के कोई भी शिकायत लंबित नहीं रहे। निराकरण प्रतिशत संतुष्टिजनक न होने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बैठक में ऊर्जा विभाग, खाद्य विभाग, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा कर कहा कि उनके यहां जितने भी सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण हैं, उनको तत्परता से निराकरण करना सुनिश्चित करें। बैठक में जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान योजना के क्रियान्वयन में रुचि न लेकर कार्य करने पर कलेक्टर ने पीएचई ईई सहित समस्त सहायक यंत्रियों का एक सप्ताह का वेतन काटने के संबंधित को निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देशित कर कहा कि चैकलिस्ट के अनुसार उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर बारिश से अनाज के बचाव हेतु तिरपाल, टीन सेड, मोस्चर मीटर, मटेरियल मीटर सहित अन्य चीजों की समुचित व्यवस्था है या नहीं सुनिश्चित करें। उन्होंने बिना केसिंग के खुले बोरवेल तथा कुएं/ बावडिय़ां, जिन्हें फर्शी-गर्डर/ सीमेंट कंक्रीट से बंद किया गया हो, का सर्वे किया जाना तथा उनका भराव करने की कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समस्त नगर पालिका/ परिषद सीएमओ से फायर ब्रिगेड की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली एवं बंद फायर ब्रिगेड को शीघ्र ही रिपेयर करवाने निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त नगरीय निकाय को निर्देशित कर कहा की नगरीय निकाय अपने क्षेत्रांतर्गत सभी नालियों की साफ सफाई कराएं। उन्होंने मच्छरों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत कहा कि नगरीय निकाय द्वारा नियमित फॉगिंग कराई जाए। साथ ही नगरीय निकाय एवं मलेरिया विभाग द्वारा नालियों और जहां भी जलभराव है वहां एंटी लार्वा का छिडक़ाव कराने निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास शहरी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास शहरी में जीओ टैगिंग, स्टार्ट वर्क, नोट स्टार्टेड वर्क के संबंध में जानकारी ली एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।