सीता बघेल हत्या मामले की सीबीआई जांच हो : शांति कुशवाहा

भिण्ड, 06 अप्रैल। भिण्ड विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रबल उम्मीदवार इंटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शांति कुशवाहा ने सीता बघेल के हत्या मामले में पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की। जहां पर उनको संतोषजनक जवाब नहीं मिले। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए, अन्यथा मजबूरन कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी हमेशा आम लोगों के साथ खड़ी रहेगी।