न्यायालय से रिमाण्ड पर लेकर वीडियो वायरल करने वाला मोबाइल जब्त
भिण्ड, 06 अप्रैल। जिले के अमायन थाना इलाके में एक युवक द्वारा लडक़ी से छेड़छाड़ करने एवं उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय से रिमाण्ड पर लेकर वीडियो वायरल करने वाला मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है।
अमायन थाना क्षेत्रांतर्गत एक लडक़ी द्वारा रिपोर्ट लिखाई गई कि गांव के एक लडक़े द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की गई और उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया गया। जब लडक़ी के घर वालों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी आरोपी द्वारा हाथापाई की गई और सोशल साईड पर वीडियो वायरल कर दिया गया। इस पर अमायन थाना पुलिस ने धारा 354, 354(क)(ख)(ग), 341, 506, 509 भादंवि और 66(ई) आईटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक प्रदीप पचौरी, गौरीशंकर, प्रदीप तोमर, दिनेश मुद्गल द्वारा आरोपी सर्वेन्द्र पुत्र मंगल सिंह तोमर उम्र 25 साल निवासी ग्राम बछरोली थाना अमायन को रिमाण्ड पर लेकर उसके कब्जे से जिस मोबाइल से लडक़ी का वीडियो बनाया गया था वह जब्त किया गया।