टोला गांव के हार में प्रौढ़ की सिर कुचल कर हत्या

भिण्ड, 06 अप्रैल। रावतपुरा थाना क्षेत्र के टोला गांव की हार में बने घास के बने टपरे में सो रह एक प्राढ़ व्यक्ति की रात्रि के समय अज्ञात लोगों ने सिर कुचल कर हत्या कर दी। घटना की खबर परिजनों ने रावतपुरा थाना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को परीक्षण के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक बलराम उर्फ पप्पू दोहरे पुत्र आलम दोहरे उम्र 45 वर्ष निवासी हाल टोला बताया गया है। मृतक असवार थाना क्षेत्र के सिकरी गांव का का निवासी था और एक पैर से विकलांग था, जो बैसाखी के सहारे चलता था। करीब 10 वर्ष पहले अपना मकान, जमीन बेचकर अपने रिश्तेदार के यहां टोला गांव में रहने लगा था, वहीं पर मेहनत मजदूरी का काम करता था। बताया गया है कि मृतक रात के समय हार में बने कर्ब के टपरे में सोया हुआ था, उसी समय अज्ञात लोगों ने उसकी लाठी से सिर कुचलकर हत्या कर दी। हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है, ना ही हत्या के कारणों का पता चला है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।