कलेक्टर ने कोषालय के डबल लॉक का किया निरीक्षण

भिण्ड, 31 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिला कोषालय पहुंचकर डबल लॉक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कोषालय अधिकारी एचएन मिश्रा को डबल लॉक में सीसी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने जिला पेंशन कार्यालय में चल रहे रिनोवेशन कार्य का भी अवलोकन किया और उन्होंने गुणवत्तायुक्त कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर जिला पेंशन अधिकारी जीके बाथम एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।