लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने हेतु महिलाएं शिविरों में जाकर कर रहीं आवेदन

प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना की जमकर कर रहीं सराहना

भिण्ड, 28 मार्च। प्रदेशभर में महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ कर उन्हें समाज एवं परिवार में सशक्त बनाने हेतु 25 मार्च से लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र भरने शुरू हो गए हैं।
इसी क्रम में भिण्ड जिले के नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं उत्साहपूर्वक शिविरों में जाकर आवेदन कर रही हैं। लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आयोजित शिविरों में लाड़ली बहनों को तिलक लगाकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है। सभी केन्द्रों में बिना किसी परेशानी के आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। पात्र महिलाएं अपनी बारी का इंतजार करते हुए धैर्य पूर्वक लाड़ली बहना योजना के आवेदन जमा कर रही हैं। साथ ही समग्र ई-केवायसी को अपडेट करा रही हैं।
महिलाओं के लिए शुरू हुई लाड़ली बहना योजना के ऑनलाइन फार्म जमा होने के बाद लाड़ली बहनों के चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है और प्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना की जमकर सराहना कर रही हैं। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कह रही हैं कि हमारे लाड़ले भैया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं की चिंता करते हुए प्रदेश की बहनों के कल्याण के लिए लाड़ली बहना योजना शुरू की है, उससे हम सभी बहनों को काफी लाभ मिलेगा और घर गृहस्थी को चलाने में अब काफी सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हम सब महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने का कार्य करेगी। महिलाएं सशक्त होंगी तो परिवार, समाज, प्रदेश एवं देश सशक्त होगा।