अवैध हथियार लेकर घूम रहा नाबालिग गिरफ्तार

भिण्ड, 28 मार्च। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत मौ पुलिस ने अवैध हथियार लेकर घूम रहे एक नावालिग को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक मौ थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव द्वारा सेंवढ़ा रोड पर चलाए जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान सोमवार की शाम एक संदिग्ध किशोर बालक को घेरकर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 315 बोर का एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया। आरोपी को कब्जे में लेकर उसके विरुद्ध धारा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे दाखिल हवालात कर दिया गया। आरोपी नाबालिग होने की वजह से उसे किशोर न्यायालय में पेश किया गया।