भिण्ड, 28 मार्च। अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत मालनपुर थाना पुलिस ने लूट एवं अन्य धाराओं में फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मालनपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह मावई एवं उनकी टीम ने जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर मालनपुर थाने में दर्ज अपराध क्र.160/22, धारा 394 भादंवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, इजाफा धारा 450, 398 भादंवि में फरार चल रहे 7500 रुपए के इनामी आरोपी पिंटू उर्फ नंदे पुत्र प्रकाश मिर्धा निवासी ग्राम सिहोली थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक देशी कट्टा जब्त किया गया है।