भिण्ड, 23 मार्च। मॉडलीज इंटर नेशनल और सेव द चिल्ड्रन द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से होटल मनिहार मालनपुर में बच्चों के कॉमिक के माध्यम से अपनी बात रखने हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान सेव द चिल्ड्रन द्वारा व शिक्षा विभाग के सहयोग द्वारा विद्यालय स्तर पर बनाए गए सेहत क्लब और बाल कैबिनेट के 26 बच्चों ने भाग लिया और वल्र्ड कॉमिक्स के प्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में अपने अनुभव, कहानियां व समस्याओं को कॉमिक के माध्यम से अन्य लोगों के समक्ष रखने हेतु कॉमिक निर्माण प्रक्रिया में भाग लिया और तीन दिन में विभिन्न मुद्दों पर कॉमिक बनाने का तरीका सीखते हुए कॉमिक निर्माण किया बच्चों ने उक्त कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए 26 कहानियां कॉमिक के माध्यम से प्रदर्शित की। कार्यशाला के दौरान कार्यक्रम प्रबंधक दीपेन्द्र सिंह तोमर, परियोजना समन्वयक प्रगति मिश्रा, श्रीमती रेखा भदौरिया, वीरेन्द्र चन्द्रवंशी, पुनीत पाराशर, श्रीमती चीनू शर्मा, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, अरुणा धाकड़ एवं सेव द चिल्ड्रन की टीम सहित कुल 35 प्रतिभागी उपस्थित रहे।