भिण्ड, 23 मार्च। शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के बलिदान दिवस पर गुरुवार को औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र भारत मार्केट पर क्रातिकारियों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित कर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर एसएफआई की प्रदेश उपाध्यक्ष आकांक्षा धाकड़, राज्य समिति सदस्य भारती शर्मा, शिवानी, पायल शर्मा, सौम्या शर्मा, मधु माहौर, तनु शर्मा, खुशी शर्मा, रूपेश शर्मा, विशेषराज राठौर, रवि कुमार सहित एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।