नवागत थाना प्रभारी का स्वागत, निवर्तमान को दी विदाई

भिण्ड, 23 मार्च। मालनपुर पुलिस थाने में नवागत थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह मावई का स्वागत एवं निवर्तमान थाना प्रभारी बलवंत सिंह यादव का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
पुलिस थाना परिसर में औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित जमुना ऑटो कंपनी एवं जनशक्ति फेयरवेल सोसायटी की ओर से नवागत थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह मावई का स्वागत किया एवं निवर्तमान थाना प्रभारी बलवंत सिंह यादव को भावभीनी विदाई दी गई। इनके साथ ही प्रधान आरक्षक राघवेंद्र शुक्ला, आरक्षक नवीन तोमर, आरक्षक पंकज तोमर, आरक्षक आदित्य गुर्जर का भी फूल माला पहनाकर प्रशंसा पत्र भेंट कर मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान थाना प्रभारी श्री यादव के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए सम्मानकर्ताओं ने कहा कि उनके औद्योगिक क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण बनाए रखा गया। अवैध शराब कारोबारी, चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले, लूटपाट करने वालों पर अंकुश लगाया गया। सम्मान एवं विदाई समारोह में अरुणेश सिंह भदौरिया राष्ट्रीय अध्यक्ष जनशक्ति सोसाइटी, प्रवक्ता नरेंद्र काकवानी, महेंद्र सिंह, प्रदेश संरक्षक जनजाति वेलफेयर सोसायटी, गोदाम इंचार्ज अनिल बिरथरे, जमुना आटो कंपनी के कर्मचारी शामिल रहे।