मेहगांव में जिला क्रीड़ा भारती की वार्षिक बैठक आयोजित

भिण्ड, 19 मार्च। शा. महाविद्यालय मेहगांव में क्रीड़ा भारती जिला भिण्ड की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें एक दिवसीय प्रवास पर आए प्रांत सहमंत्री मनोज तोमर ने क्रीड़ा भारती के तीन बिन्दुओं प्रकाश डाला। क्रीड़ा भारती का परिचय, वार्षिक योजना, पांच आयामों एवं क्रीड़ा भारती की स्थापना दिवस की तैयारी, सर्वेक्षण व प्रांत बैठक की जानकारी दी गई। बैठक में प्रांत सहमंत्री मातृशक्ति प्रमुख दीप्ति गुर्जर, क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख मुकेश गुर्जर, जिलाध्यक्ष क्रीड़ा भारती राधेगोपाल यादव मौजूद रहे।
इस अवसर पर प्रांत सहमंत्री मनोज तोमर ने जिला संयोजक क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा डॉ. हर्षद मिश्रा को जिला सहमंत्री बनाने की घोषणा की। मध्य भारत क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख मुकेश गुर्जर ने क्रीड़ा भारती पर प्रकाश डालते हुए खिलाडिय़ों को योजनाबद्ध तरीके से प्रतियोगिता में भाग लेने की जानकारी दी। बैठक में क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री प्रमोद गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष संजीव भदौरिया के अलावा ज्योति नरवरिया, नीतू कुशवाह, जूली तोमर, लक्ष्मी, दिव्या, महक, शिवानी, संजय पंकज, नीरज बघेल, अनिल श्रीवास्तव, बिट्टू भूपेन्द्र गौर, अनूप भदौरिया, सनी भदौरिया, मोहित, अभिषेक, विवेक भारती आदि सदस्य उपस्थित रहे।