अनुपस्थित महिला बाल विकास अमले एवं बंद राशन दुकान पर कार्रवाई के निर्देश

कलेक्टर ने भिण्ड नपा सीएमओ को दिया नोटिस
जिला आपूर्ति एवं महिला बाल विकास अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

भिण्ड, 18 मार्च। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत नगर पालिका परिषद भिण्ड क्षेत्र में संचालित शिविरों का कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार, जिला आपूर्ति अधिकारी मनोज वाष्र्णेय, भिण्ड नपा सीएमओ वीरेन्द्र तिवारी, प्रबंधक ई गवर्नेंस सौरव उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने निरीक्षण के दौरान 23 से 60 वर्ष की महिलाओं की समग्र ई-केवाईसी कार्य का अवलोकन कर प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्धारित स्थान पर शिविर क्रियाशील तथा उचित व्यवस्था नहीं पाए जाने पर नगर पालिका भिण्ड सीएमओ वीरेन्द्र तिवारी को नोटिस दिया। निरीक्षण के दौरान कुछ राशन की दुकान बंद पाई जाने पर जिला आपूर्ति अधिकारी मनोज वाष्र्णेय को बंद राशन दुकानों पर कार्रवाई करने निर्देश दिए। साथ ही निगरानी न रखने पर जिला आपूर्ति अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। इसी प्रकार निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं महिला बाल विकास का मैदानी अमला अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने निर्देश महिला एवं बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार को दिए। साथ ही निगरानी न रखने पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी भिण्ड से स्पष्टीकरण प्रस्तुत कर जवाब मांगा है।