मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए शिविरों का शुभारंभ

भिण्ड, 17 मार्च। मालनपुर नगर परिषद के 15 वार्डों में शुक्रवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए शिविर का शुभारंभ हुआ। जिनमें परिवार आईडी, ई-केवाईसी, आधार के लिए शिविर लगाए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वार्ड क्र. एक और पांच में मप्र सरकार द्वारा चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना ईकेवाईसी के लिए शिविर लगाया गया। ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ऐलान किया गया था कि मप्र की सभी बहनों को प्रत्येक माह एक हजार रुपए खाते में डाले जाएंगे। उसी क्रम में मालानपुर नगर परिषद द्वारा वार्ड क्र.एक में शिविर लगाकर शुरुआत की। नप अध्यक्ष रायश्री मुकेश जाटव ने बताया कि नगर के 15 वार्डों में कोई भी पात्र महिला वंचित न रह जाए, इसके लिए प्रत्येक वार्ड में ई-केवाईसी, आधार, समग्र आईडी के लिए 22 मार्च तक शिविर लगाए जाएंगे। उसके बाद फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस अवसर पर वार्ड प्रभारी मोहर सिंह, हरपाल सुमन, बृजेश सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।