इंटक प्रदेश अध्यक्ष ने विभिन्न गांवों को दौरा कर लोगों की चर्चा

भिण्ड, 17 मार्च। इंटक कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शांति कुशवाह ने शुक्रवार को भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में दौरा कर लोगों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की। इस दौरान शांति कुशवाह ने कहा कि हम आपसे रूबरू होने के लिए, एक-दूसरे को समझने के लिए आपके बीच आए है एवं आप सबका आशीर्वाद लेने के लिए हम क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। करीब तीन-चार महीने से विधानसभा के दौरे पर हूं, हम ज्यादातर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं, अपनी बात लोगों तक रख रहे हैं और लोगों की सुन रहे हैं। हमारा आपसे आग्रह है कि आने वाले समय में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें एवं मुझे भिण्ड विधानसभा का नेतृत्व करने का मौका प्रदान करें। जिससे हम भिण्ड विधानसभा में एक नया तरीके से काम करने का मौका मिलेगा। अगर आपने मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान किया तो मैं आपके विश्वास पर खरे उतरने का प्रयास करूंगी। इस अवसर पर उनके साथ गांधी चौपाल के जिला प्रभारी अरविंद सोनी, पवन चौरसिया, पिंकी बरुआ, हरिओम सिंह भदौरिया, राधेश्याम ओझा, अमित शिवहरे सहित कई लोग मौजूद थे।