भिण्ड, 17 मार्च। प्रदेश सरकार द्वारा अभी हाल ही में शुरू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का महिलाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से समग्र आईडी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए जिलेभर में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का ज्यादा से ज्यादा पात्र महिलाओं को लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत पात्र महिलाओं को एक हजार रुपए की राशि बैंक खातों में डाली जाएगी।
इसी योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र आलमपुर में भी समग्र आईडी ई-केवाईसी प्रक्रिया हेतु शिविर का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। नगरीय क्षेत्र आलमपुर के वार्ड क्र.सात, तीन एवं चार में आयोजित शिविर का एसडीएम लहार आरए प्रजापति ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इस योजना के कार्य में लगे नगरीय के कर्मचारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बताया गया है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन 25 मार्च से भरे जाने हैं। जिसमें समग्र आईडी का केवायसी और बैंक खाते से आधार और मोबाईल नंबर का लिंक होना अतिआवश्यक है। ई-केवायसी सीएससी सेंटर, एमपीऑनलाइन एवं लोक सेवा केन्द्रों पर नि:शुल्क किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पीडीएस दुकान, आंगनबाड़ी केन्द्र व पंचायत भवनों में भी शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी प्रकार 18, 20 एवं 21 मार्च को भी शिविर आयोजित किए जाएंगे। भिण्ड जिले की 23 से 60 वर्ष की महिलाएं आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन एवं पीडीएस दुकान पर जाकर समग्र ई-केवाईसी अवश्य कराएं। लहार एसडीएम प्रजापति ने आलमपुर पहुंचने के उपरांत शा. बालक उमावि परीक्षा केन्द्र पर बोर्ड परीक्षाओं का भी अवलोकन किया।