श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनकर झूम उठे श्रोता

दंदरौआ सरकार हुए कथा में शामिल, दिए आशीष वचन

भिण्ड, 16 मार्च। मछण्ड क्षेत्र के ग्राम रायपुरा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा वाचक डॉ. श्यामसुंदर पाराशर महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण जन्म सहित अन्य कई सुंदर कथाएं श्रवण कराईं। भगवान श्रीकृष्ण उत्सव की कथा श्रवण कर श्रोता झूम उठे। चौथे दिन आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान दंदरौआ सरकार के महंत श्रीश्री 1008 महाण्डलेश्वर श्री रामदास जी महाराज ने कथा मंच पर पहुंचकर उपस्थित श्रोताओं को आशीष वचन दिए।
कथा के दौरान डॉ. श्यामसुंदर पारशर ने कहा कि जन्म से लेकर पांच वर्ष तक बच्चों को बहुत प्यार करना चाहिए, पांच से 15 वर्ष तक के बच्चों पर कड़ी नजर रखना चाहिए। क्योंकि यह वो समय है जब बच्चे गलत संगत और गलत रास्ते पर चले जाते हैं। उन्होंने कथा के दौरान कहा कि अधिकांश लोग पूछते हैं कि क्या भगवान भारतीय थे। तो हम कहते हैं भगवान ने हर रूप भारत में ही अवतार लिया है। भारत देश भगवान का दिल है और पूरा विश्व भगवान के अंग है। उन्होंने भगवान हरि के बामन अवतार की सुंदर कथा भी सुनाई। महाराज के सुंदर मधुर भजनों पर श्रोता झूम उठे।

कथा समापन के उपरांत भण्डारे आयोजित किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रसादी ग्रहण करते हैं। रायपरा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्रीमती मुन्नीदेवी-राघवेन्द्र भारद्वाज पूर्व सरपंच द्वारा कराया जा रहा है। कथा में लहार क्षेत्र के भाजपा नेता व पूर्व विधायक रसाल सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष मिहोना संतोष बोहरे, जिला पंचायत सदस्य ऊमरी श्रीमती दीपा नीतू आड़तिया, पूर्व विधायक माधौगढ़ केशव सिंह सेंगर सहित अनेक जनप्रतिनिधि, ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष कथा श्रवण करने पहुंचे। समूचा पण्डाल श्रोताओं से खचाखच भरा हुआ था।