पूर्व विधायक रणवीर ने किया होली मिलन समारोह एव फाग महोत्सव का आयोजन

भिण्ड, 16 मार्च। मप्र हस्तकरघा निगम अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) एवं पूर्व विधायक रणवीर जाटव द्वारा अटल चौक स्थित हॉकर्स जोन में गुरुवार को होली मिलन समारोह एव फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। यहां रणवीर जाटव स्वयं आने वाले व्यक्ति का अभिवादन कर रंग अबीर लगाकर ससम्मान स्थान दे रहे थे। कार्यक्रम स्थल पर जनसैलाब उमड़ रहा था। हर व्यक्ति अपने लाड़ले को गुलाल लगाने को आतुर था। वहीं पूर्व विधायक किसी को अवसर दिए बिना ही सबसे पहले गुलाल लगाकर स्वागत सत्कार कर रहे थे, चारों तरफ गुलाल ही गुलाल नजर आ रहा था, आगंतुकों को स्वल्पाहार भी परोसा जा रहा था।
इसके साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग से आए फाग गायकों द्वारा फाग का गायन किया। जिसमें महाभारत में आयोजित किए गए स्वयंवर का सुंदर वर्णन गायको द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रामबाबू उपाध्याय, सरदार गुलजार सिंह, कमल सिंह तोमर, सुरेन्द्र तोमर, शैलेन्द्र भदौरिया, अविनाश भटेले, पप्पन यादव, धर्मेन्द्र तोमर, केपी तोमर, मलखान सिंह राजावत, मुनेन्द्र तोमर, पिंकी गुर्जर, महेश कौरव, मनीष विजयवंशी, जीतू गुर्जर, विक्की यदुवंशी, विक्की गुर्जर, राहुल शर्मा आदि उपस्थित थे।