ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय संगठन महिला शाखा का होली मिलन समारोह आयोजित
भिण्ड, 12 मार्च। रंग पंचमी के अवसर पर ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय संगठन महिला शाखा द्वारा श्री हनुमंत निकुंज मन्दिर प्रांगण वीरेन्द्र वाटिका भिण्ड में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय संगठन की प्रदेश महासचिव श्रीमती सुमन चतुर्वेदी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम से पूर्व सुंदरकाण्ड का संगीतमय पाठ किया गया। तत्पश्चात महिला संगठन की सभी सदस्यों ने श्री हनुमंत निकुंज मन्दिर में सभी देवी देवताओं को गुलाल लगाकर होली मिलन कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके उपरांत प्रदेश महासचिव श्रीमती सुमन चतुर्वेदी को गुलाल लगाकर सभी सदस्यों ने उन्हें होलिकोत्सव की शुभकामनाएं दी तथा महिला मण्डल की सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली के त्यौहार की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव श्रीमती सुमन चतुर्वेदी ने कहा कि होली का त्योहार सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं है। इससे आपसी भाईचारा एवं परस्पर प्रेम सद्भाव तथा सामाजिक समरसता की प्रेरणा मिलती है। इसके उपरांत ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय संगठन की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष- श्रीमती रजनी मिश्रा, कोषाध्यक्ष- श्रीमती कृष्णा मिश्रा, सचिव- श्रीमती मंजू पाठक सहित अन्य पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया।