मानव अधिकार आयोग भारत सरकार व मप्र शासन लिखी हुई कार पकड़ी

डिग्गी में मिली कई नंबर प्लेट एवं अन्य सामग्री

भिण्ड, 07 मार्च। त्योहारों को देखते हुए नगर में प्रशासन का अमला तहसीलदार अनिल पटेल एवं एसडीओपी सौरभ कुमार के नेतृत्व में निकला जहां एक कार इटायली गेट के पास मिली जिस पर प्रदेश अध्यक्ष मानव अधिकार आयोग भारत सरकार वीआईपी एवं मप्र शासन लिखा हुआ था, कार पर हूडर भी लगे हुए थे।
जिनको देखकर अधिकारियों ने गाड़ी के कागज मांगे तो कार मालिक मनोज श्रीवास अलग-अलग दलीलें देता रहा। गाड़ी की डिग्गी चेक करने पर उसमें आधा दर्जन नंबर प्लेट एवं मोटर की मशीन सहित अन्य सामग्री रखी हुई है। पुलिस ने उसकी एक न सुनी ओर कार क्र. एम.पी.30 आर.0007 को गोहद थाना भिजवा दिया। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने परिवहन अधिकारी को सूचना दे दी है। पुलिस ने जिला परिवहन अधिकारी के आदेशानुसार संबंधित कार मालिक पर कार्रवाई करने की बात कही है।