नेहरू युवा केन्द्र संगठन के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
भिण्ड, 06 मार्च। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित नेहरू युवा केन्द्र संगठन भिण्ड के माध्यम से जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू के निर्देशन में दो दिन से चल रहे युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास कार्यक्रम का तीसरा दिन सोमवार में समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर पराग जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया, विकास खण्ड समन्वयक सुनील चतुर्वेदी तथा ऑस्टिन इंटर नेशनल स्कूल के संचालक शैलेन्द्र शर्मा एवं नेहरू युवा केन्द्र संगठन जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी, मां शारदे तथा भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की गई, तत्पश्चात सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संगठन के जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने तीन दिवसीय आवासीय कार्यक्रम की भूमिका बताई गई। तत्पश्चात डिप्टी कलेक्टर पराग जैन एवं जअप जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने जल शक्ति मिशन (कैच द रेन) कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर पराग जैन ने युवाओं को बताया कि युवा पीढ़ी एक ऐसी पीढ़ी है जिसमें अत्यंत ऊर्जा, जोश एवं समझने की शक्ति होती है। लेकिन इस समय युवाओं को अपने मन और मस्तिष्क को संभालना अत्यंत आवश्यक होती है। हर व्यक्ति को खुद को निखारने के लिए सदैव सीखते रहना चाहिए। जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने सभी युवाओं को कहानियों के माध्यम से शासन और युवाओं के बीच का संबंध एवं सकारात्मक सोच बनाए रखने के लिए प्रेरित किया, साथ ही जल संरक्षण विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पानी की हर बूंद बचने का आह्वान किया। परिषद के विकास खण्ड समन्वयक सुनील चतुर्वेदी एवं विद्यालय संचालक शैलेन्द्र शर्मा ने भी सभी युवाओं का मार्गदर्शन किया।
तत्पश्चात सभी युवाओं को तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में ज्योति जयंत, देवेश सिंह भदौरिया और अभिषेक सिंह को मैडल और प्रमाण पत्र देकर पुरुष्कृत किया गया। साथ ही सांत्वना पुरस्कार में विनीता, मोहिनी कुमारी एवं प्रशांत को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक भारती ने आए हुए अतिथियों एवं सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा बनाए रखने में कार्यालय कार्यकर्ता रामसेवक मौर्य, धर्मवीर सिंह तथा राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक भारती, कीर्ति तिवारी, अंकित दुबे, भानुप्रताप का प्रशंसनीय कार्य रहा।







