भिण्ड, 06 मार्च। भारतीय जनता पार्टी मण्डल मौ की महत्वपूर्ण कामकाजी मण्डल कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला मंत्री शैलेन्द्र सिंह गुर्जर, विशेष अतिथि जिला मंत्री फरेन्द्र सिंह सिकरवार एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल यादव, रामजीलाल शर्मा, जगत सिंह कुशवाह, मुरारीलाल बाथम, बीरेन्द्र यादव सम्मलित हुए।
मण्डल अध्यक्ष गोपाल सिंह कुशवाह ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं के लिए बड़े गौरव की बात है कि हम सब एक राष्ट्रभक्त पार्टी से जुड़े हैं, अब हम सबका कर्तव्य है कि अपनी पार्टी को मजबूती के लिए हम अपने-अपने बूथ केन्द्र को मजबूत करें। इसके लिए पार्टी द्वारा बूथ विस्तारक योजना का द्वितीय चरण प्रारंभ किया जा रहा है एवं आगामी दिनों में पार्टी द्वारा शक्ति केन्द्र पर बैठक सहित अन्य जो भी कार्यक्रम आए हैं, उन्हें जोर-शोर से मनाएं एवं जन-जन तक अपनी पार्टी की बात को पहुंचाएं। इसके साथ-साथ बूथ केन्द्र पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मोदी के मन की बात कार्यक्रम को महीने के अंतिम रविवार को जरूर सुनें।
मुख्य अतिथि जिलामंत्री शैलेन्द सिंह गुर्जर ने कहा कि पार्टी संगठन ने आगामी दिनों में अलग-अलग मोर्चों के जो कार्यक्रम बनाए हैं, उन कार्यक्रमों को हम सब लोगों को मिलकर अच्छी तरह से आयोजित करना है, जिससे आम जनता तक एक अच्छा संदेश जाए एवं मिशन 2023 की तैयारी में भी कार्यकर्ता अपनी पूरी शक्ति लगा दें। बूथ विस्तारक योजना का दूसरा चरण होली के बाद जो प्रारंभ हो रहा है, उसमें हम सबको पूरी मेहनत के साथ काम करना है, बूथ विस्तारक योजना एक तरह से पार्टी के लिए जीत का मंत्र है, हमें केवल उचित लोगों का बूथ केन्द्र पर चयन करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी हम सब लोगों को अपने अपने बूथ केन्द्र पर कार्यकर्ताओं के साथ देखना है, हम सब कार्यकर्ताओं को बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण का बूथ केन्द्र तक वाचन करना है, केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार जन-जन तक करना है।
बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री राजू मिश्रा एवं अंत में आभार महामंत्री सुल्तान मौर्य ने व्यक्त किया। बैठक में जिला आईटी सेल के प्रभारी रामू कुशवाह, युवामोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामख्तयार गुर्जर, किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष पर्वत जादौन, महेन्द्र परिहार, अमजद खान, सोमबीर शिवहरे, डॉ. बेताल गौड़, सोनू खान, धर्मेन्द्र राणा, पूरन, संतोष यादव, आगम जैन, कप्तान कुशवाह, हरीशंकर भार्गव, राहुल गुर्जर, ध्यानेन्द्र जाटव, कोमल यादव, डॉ. सुनील गोयल सहित स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।







