भिण्ड, 06 मार्च। ग्राम बरही के सरपंच फिरंगी सिंह भदौरिया के पुत्र देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने जिला अस्पताल भिण्ड में रक्तदान कर बरई के ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि हम सबको समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए, रक्तदान करने से कोई शारीरिक कमजोरी नहीं होती, बल्कि शरीर में रक्त फ्लो सही रहता है और खून का थक्का नहीं जमता, जिससे हार्ट अटैक आने का चांस बहुत कम रहता है। इसलिए हम सबको जरूरतमंदों के लिए समय-समय रक्तदान करते रहना चाहिए, हमारे रक्तदान से अगर किसी का जीवन बचता है, तो इससे बड़ा पुण्य कार्य जीवन में कोई दूसरा नहीं है। देवेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा जरूरतमंदों के लिए समय-समय पर रक्तदान किया जाता है।







