भिण्ड, 04 मार्च। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मऊगंज रीवा से ‘संबल योजना 2.0’ के अंतर्गत 27 हजार 310 श्रमिक परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 605 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देखा एवं सुना गया। इस दौरान एनआईसी कक्ष भिण्ड से एडीएम जेपी सैयाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के समस्त जनपद पंचायत एवं नगर पालिका, नगर परिषद में वेबकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना गया। उक्त कार्यक्रम में भिण्ड जिले के संबल योजना के कुल 176 हितग्राही एवं भवन निर्माण योजना के कुल 209 हितग्राहियों को सामान्य मृत्यु की दशा में दो लाख रुपए एवं दुर्घटना मृत्यु की दशा में चार लाख रुपए कुल राशि 8.54 करोड़ उनके खाते में सीधे हस्तांतरित की गई।