रबी विपणन विक्रय हेतु किसान पंजीयन 10 तक कराएं

भिण्ड, 04 मार्च। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों, मसूर उपार्जन हेतु किसान पंजीयन 10 मार्च तक किया जाएगा।
उप संचालक कृषि ने कहा है कि पंजीयन किसान द्वारा स्वयं एमपी किसान ऐप, कियोस्क, सामान्य सेवा केन्द्र, लोकसेवा केन्द्र और सहकारी समिति में कराया जा सकेगा। भिण्ड जिले में उपार्जन हेतु 38 केन्द्र निर्धारित किए गए हैं, सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि चना, सरसों, मसूर के समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु अधिक से अधिक पंजीयन कराएं। गेंहू समर्थन मूल्य 2125 प्रति क्विंटल, चना समर्थन मूल्य 5335 प्रति क्विंटल, सरसों समर्थन मूल्य 5450 प्रति क्विंटल तथा मसूर समर्थन मूल्य छह हजार प्रति क्विंटल निर्धारित है। किसी भी परेशानी हेतु एसएडीओ कार्यलय तथा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क करें।

विभागीय समीक्षा बैठक 11 को

भिण्ड। राजस्व एवं परिवहन विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक 11 मार्च को दोपहर तीन बजे कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। अपर कलेक्टर एवं जिला योजना अधिकारी जेपी सैयाम ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को पत्र जारी कर कहा है कि 11 मार्च को दोपहर दो बजे विभागीय संचालित शासकीय योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। बैठक का एजेण्डा प्रथक से जारी किया जाएगा। समस्त कार्यालय प्रमुख जानकारी सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।